हिमाचल प्रदेश में भीषण अग्निकांड देखते ही देखते चंबा और कुल्लू जिले की 9 दुकानें जलकर राख
जानकारी के अनुसार, चंबा के गोली बाजार में पांच दुकानें जल कर राख हो गई। बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है। स्थानीय पुलिस, अग्निशमन व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

गोली निवासी कमल किशोर ने बताया कि जब वह रात को अपनी दुकान में सो रहा था तो करीब 3 बजे अचानक उसका दम घुटने लगा। उसने बाहर आकर देखा तो उसकी दुकान की ऊपरी मंजिल और साथ लगती दुकान के भी ऊपरी हिस्से में भयंकर आग लगी हुई थी। उसने शोर मचाते हुए स्थानीय निवासियों को भी इसकी सूचना दी और साथ ही फायर ब्रिगेड विभाग को भी इसकी सूचना दी गई।
वहीं, कुल्लू की भुंतर सब्जी मंडी में चार दुकानें जलकर राख हो गई। इनमें एक कबाड़ की दुकान भी शामिल है। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने बाद में आग पर काबू पाया है। आग से करीब 1.22 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कुल्लू पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


जानकारी के अनुसार, चंबा के गोली बाजार में पांच दुकानें जल कर राख हो गई। बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है। स्थानीय पुलिस, अग्निशमन व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।