Third Eye Today News

हिमाचल प्रदेश में भारत नेटपरियोजना-IIIके राज्य नेटवर्क संचालन केंद्र (S-NOC) का शुभारम्भ

Spread the love

दिनांक03 अप्रैल 2025, सोलन,हिमाचल प्रदेश में भारत नेटपरियोजना के राज्य नेटवर्क संचालन केंद्र (S-NOC) का शुभारम्भ अनिल कुमार गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल हिमाचल टेली कॉमसर्कल राजेश राय, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्री लिमिटेड द्वारा बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज भवन, सोलन में किया गया। इस अवसर पर बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक जसपालसिंह, आई०टी०आई०लिमिटेड के वित्तनिदेशक राजीव श्रीवास्तवा, महाप्रबंधक परियोजना आई०टी०आई० लिमिटेड नमिता सहित बीएसएनएल व आईटीआई लिमिटेड के अन्य अधिकरारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

भारत सरकार द्वारा भारत नेटफेज-III परियोजना के तहत देशभर के सभी ग्रामपंचायतों को आईपी-एमपीएलएस नेटवर्क से जोड़ने की पहल की गई है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) इस परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए भारत सरकार की ओर से कार्यान्वयन कर रहा है। यह आधुनिक S-NOC केंद्र हिमाचल प्रदेश के सभी ग्रामपंचायतों (GPs) की कनेक्टिविटी की निगरानी करेगा और अंतिम छोर तक उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी प्रदान करने में सहायक होगा।

इस परियोजना को हिमाचल प्रदेश में आई टी आई लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 3,615  ग्राम पंचायतों को 91 ब्लॉक मुख्यालयों से 10Gbps बैंड विड्थ के माध्यम से जोड़ा जाएगा, जिसे बीएसएनएल आईपी-एमपीएलएस नेटवर्क से कनेक्ट किया जाएगा। यह कनेक्टिविटी राज्य के 15,538 गांवों तक विस्तारित कीजाएगी। इस परियोजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में लगभग 20,000 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर के बल (OFC) बिछाई जाएगी।

यह परियोजना हिमाचल प्रदेश में डिजिटल कनेक्टिविटी और ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक होगी।इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन से हिमाचल प्रदेश में डिजिटल क्रांति को नया आयाम मिलेगा और गांव-गांव तक हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और ई-गवर्नेंस को बढ़ावा मिलेगा। “डिजिटल इंडिया” के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक