हिमाचल प्रदेश में दो गुटों में मारपीट, शिक्षक की मौ..त
मूरंग थाना के अंतर्गत रारंग गांव में दो गुटों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट होने पर एक शिक्षक की मौत होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर क्रास एफआईआर दर्ज किया है।पुलिस थाना मूरंग से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की धर्मपत्नी चुन्नी देवी ने इन छह लोगों पर शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि मेरा पति और मैं खेत में पानी लगाकर वापस घर की ओर आ रहे थे कि करीब 9:30 बजे प्रातः दावा ज्ञालछन, सेम कली, बेटे सुमन सिंह, प्रवीन बेटी पूनम और बहू सभी एक साथ इक्कठे होकर आए जिनके हाथो में लोहे की रॉड, डंडा पत्थर, दराट के साथ सबने इक्कठे होकर हमारे ऊपर हमला कर दिया। जिससे कुमानंद और डण्डुप ज्ञाछो को चोटें आई हैं। इसी बीच हमारे गांव के शिव सिंह जो साथ वाले खेत में बिजाई कर रहे थे, हमारे पास आए और इन लोगों की मारपीट से हमें छुड़ाया।