हिमाचल प्रदेश में आज से चार दिन तक येलो अलर्ट

Spread the love

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 27 से 31 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई भागों में आगामी चार दिनों तक बारिश होने के आसार हैं। 28 और 29 अगस्त को मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दो सितंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश से भूस्खलन होने की संभावना जताई है। सैलानियों व स्थानीय लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है। वहीं, गुरुवार रात को ऊना जिले बंगाणा में 107, गोहर मंडी 72, गुलेर कांगड़ा 56, सुंदरनगर 20, पालमपुर 26.2, कांगड़ा 22.4, डलहौजी 14, धर्मशाला 8.4, बिलासपुर छह, मंडी 3.5 और जुब्बड़हट्टी में1.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 


एक सप्ताह में सामान्य से एक फीसदी ज्यादा बारिश
उधर, मानसून सीजन के तहत अभी भी प्रदेश में सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश हुई है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह के दौरान सामान्य से एक फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। 20 से 26 अगस्त तक प्रदेश में 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। शिमला, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और सोलन जिला में सामान्य से अधिक बारिश हुई। हमीरपुर और किन्नौर में सामान्य तथा चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, ऊना और लाहौल स्पीति जिला में सामान्य से कम बादल बरसे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक