हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट: आवेदन प्रक्रिया शुरू, 13 जून है आखिरी तारीख
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जून 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एचपी टीईटी (HP TET) जून 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हुई है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के जरिए एचपी टीईटी जून 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एचपी टीईटी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 जून अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) जून 2021 के लिए आवेदन 13 जून तक कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ एचपी टीईटी जून 2021 के लिए 18 जून तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जून 2021 के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो 19 जून से 21 जून के बीच खोली जाएगी। इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों को सुधार सकेंगे। इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल अभ्यर्थियों को 800 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एसटी, एससी और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। इस पात्रता परीक्षा की वैलिडिटी 7 साल के लिए होती है।
एचपी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा निर्धारित नही की गई है। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले ऑनलाइन जारी होंगे। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 18 जून तक आवेदन करेंगे उनको 300 रुपये लेट फीस देनी होगी।