हिमाचल प्रदेश के 750 स्‍कूलों में शुरू होंगी प्री प्राइमरी कक्षाएं

Spread the love

Anganwadi Workers Will Teach Pre Primary Classes In Himachal Pradesh - प्री  प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाएंगी आंगनबाड़ी वर्कर, स्कूलों में शिफ्ट होंगे  केंद्र - Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल प्रदेश के 750 और स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। प्रदेश सरकार ने 980 करोड़ का प्रस्ताव स्कूलों को तकनीकी तौर पर मजबूत करने के लिए केंद्र को भेजा है। प्रस्ताव के तहत प्री प्राइमरी सहित वोकेशनल कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इनके अलावा आइटीसी लैब को बेहतर बनाने व कंप्यूटर शिक्षा पर काम किया जाएगा। अगले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में शिक्षा के गुणात्मक सुधार और तकनीकी तौर पर शिक्षा को मजबूत करना प्रस्ताव में शामिल है।

25 अप्रैल को केंद्रीय प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश में 750 और स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की जा सकेंगी। वर्तमान में चार हजार स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार को प्रदेश सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को केंद्र को भेजने का फैसला लिया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक