हिमाचल प्रदेश के तब्लीगी जमात प्रदेश अध्यक्ष हुक्मदीन के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के तब्लीगी जमात प्रदेश अध्यक्ष हुक्मदीन के खिलाफ सिरमौर पुलिस ने लोगों का जीवन खतरे में डालने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्ससा अधिकारी डॉ. केके पराशर द्वारा पांवटा साहिब में डीएसपी कार्यलय में सौंपी शिकायत के बाद माजरा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। हिमाचल प्रदेश के तब्लीगी जमात अध्यक्ष हुक्मदीन द्वारा माजरा के समीप मिश्रवाला मस्जिद से मुस्लिम धर्म के प्रचार-प्रसार और जमात का संचालन किया गया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि जब जमात प्रमुख हुक्मदीन निवासी माजरा से जानकारी ली गई कि इरशाद पुत्र महबूब हसन निवासी सहारनपुर हाल निवासी माजरा तहसील पांवटा साहिब में रहता है। और क्या यह जमात में शामिल होने कि लिए दिल्ली गया था? लेकिन इस बारे में हुक्मदीन ने इसकी झूठी जानकारी दी कि महबूब दिल्ली में तब्लीगी जमात निजामुदीन मरकज में नहीं गया था।

