Third Eye Today News

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जल्द गठन करे हाईकमान: प्रतिभा सिंह

Spread the love

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का जल्द गठन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से पीसीसी की कार्यकारिणी भंग है, जिससे संगठनात्मक कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ऐसे में जल्द अनुमोदन आवश्यक है ताकि पार्टी के ढांचे को पुनः सक्रिय किया जा सके। प्रतिभा सिंह ने बताया कि राज्य में नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव शीघ्र होने वाले हैं और चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे में संगठनात्मक मजबूती व पदाधिकारियों की नियुक्ति अत्यंत आवश्यक है ताकि जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन हो सके।

 उन्होंने प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गहरा झटका लगा है, विशेषकर मंडी संसदीय क्षेत्र में स्थिति अत्यंत गंभीर है। वहां 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है और कई लोग अब भी लापता हैं। भूस्खलन व बाढ़ से हजारों करोड़ की सरकारी व निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है।

     प्रतिभा सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार अपने सीमित संसाधनों के बावजूद राहत व बचाव कार्यों में जुटी है। इस कठिन समय में अन्य राज्यों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा मिल रहे सहयोग को उन्होंने ष्सराहनीयष् बताया और सभी सहयोगकर्ताओं का आभार जताया।

    उन्होंने केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश को इस आपदा से उबारने के लिए बड़ी राहत राशि की आवश्यकता है। साथ ही प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर हिमाचल के लिए विशेष आर्थिक सहायता सुनिश्चित करवाने का आह्वान किया।

       प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह समय सामूहिक सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देने का है। कांग्रेस पार्टी आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है और केंद्र से अपेक्षा करती है कि वह इस विपत्ति की घड़ी में हिमाचल की दिल खोलकर मदद करे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक