हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग पोस्ट संख्या 786का पेपर लिखित परीक्षा रद्द

Spread the love

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड संख्या 786 के तहत स्टैनो टाईपिस्ट के 33 पदों की लिखित परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है।
रविवार को पोस्ट कोड संख्या 795 के तहत टीजीटी आर्टस की परीक्षा रखी गई थी, जबकि पोस्ट कोड संख्या 786 की परीक्षा शाम के सत्र में होनी थी।
लेकिन सोलन कन्या वरिष्ठ पाठशाला स्थित परीक्षा केंद्र में स्टाफ द्वारा टीजीटी आर्टस के अभ्यार्थियों को स्टैनो टाईपिस्ट के प्रश्नपत्र आबंटित कर दिए गए।
इसी के मद्देनजर आयोग ने स्टैनो टाइपिस्ट की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि इस बारे स्टाफ को लेकर अगला निर्णय संबंधित उपमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के समन्वयक व एसडीएम की रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग के अगले निर्णय के बारे में जल्द ही अभ्यार्थियों को अवगत करवाया जाएगा। गौरतलब है कि टीजीटी आर्टस के 307 पदों को भरने को लेकर प्रक्रिया चल रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक