हिमाचल पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू
हिमाचल प्रदेश में पुलिस के एक हजार कॉन्स्टेबल की भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय ने सरकार से कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी है। मुख्यालय की ओर से इस संबंध में फाइल शासन को भेज दी गई है। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने लंबी कागजी कार्यवाही कर फाइल अनुमति के लिए मुख्यालय भेज दी है कोरोना के चलते यह फाइल अटक गई थी लेकिन, अनलॉक वन और नए डीजीपी के तौर पर संजय कुंडू ने पदभार संभालने के साथ ही इस ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है।

डीजीपी ने बताया कि भविष्य के संभावित हालात को ध्यान में रखते हुए सरकार इस संबंध में जल्द ही कुछ फैसला ले सकती है। चूंकि पुलिस में सिपाहियों की पहले ही कमी है और लॉकडाउन के दौरान भी जिस मेहनत के साथ दिन रात पुलिस कर्मियों ने काम किया है, उससे संभव है कि सरकार इन पदों को भरने की मंजूरी दे सकती है ताकि पुलिस कर्मियों की कमी न हो। दरअसल, मुख्यमंत्री ने हिमाचल पुलिस के स्थापना दिवस और फिर बजट भाषण में पुलिस में सिपाही के एक हजार पद भरने की घोषणा की थी।



