Third Eye Today News

हिमाचल : पंजाब की टैक्सी व बस के बीच जोरदार टक्कर, मां-बेटी समेत 3 की मौत

Spread the love

 ऊझी घाटी के 16 मील में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में मां-बेटी समेत तीन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हुए है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हादसा उस समय पेश आया जब एक जब पंजाब की टैक्सी (PB 0 C-9334) मनाली से कुल्लू जा रही थी। इसी दौरान मनाली की तरफ से आ रही बस (CH 01GA-9974) के साथ जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल मनाली ले जाया गया।

हादसे में मृतकों की पहचान समाहन तिब्बती कॉलोनी की रहने वाली निमा छुंगता (43), पत्नी रिजिंग नमज्ञाल, उनकी पुत्री छेरिंग डोलकर (6) के अलावा टैक्सी चालक हरप्रीत सिंह (32), पुत्र दलजीत सिंह, गांव अकालगढ़ बुरजवाला, तहसील व जिला रूपनगर (पंजाब) की मौत हुई है। वहीं घायलों की पहचान तंजिन जुमकर (8) और बस चालक जगजीत सिंह (46)  गांव सहिजोमाजरा, तहसील समराला जिला लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक