हिमाचल दिवस पर राज्य के लोगों के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का संदेश ऑल इंडिया रेडियो शिमला द्वारा हिमाचल दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अप्रैल, 2022 को रात 9:00 बजे प्रसारित किया जाएगा। यह संदेश आकाशवाणी शिमला और एफएम शिमला, एफएम हमीरपुर, एफएम धर्मशाला द्वारा राज्य के हुक-अप पर प्रसारित किया जाएगा और आकाशवाणी शिमला के सभी रिले केंद्र एक साथ मुख्यमंत्री के इस संदेश को प्रसारित करेंगे।