हिमाचल : ट्रैक्टर की चपेट में आने से 9 साल के मासूम की दर्दनाक मौत
सदर थाना के तहत अप्पर अरनियाला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम रणवीर सिंह अपने बड़े भाई के साथ घर के समीप खेल रहा था। इसी दौरान कमल सिंह ट्रैक्टर की ट्राली बैक कर रहा था, जिसकी चपेट में 9 साल का मासूम आ गया। बच्चे की चिल्लाने की आवाजें सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे।



