हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की टीम ने शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर किया संवाद
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति (HGVS) ने SHEDS लॉ कॉलेज, चंबाघाट, सोलन के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ नशीली दवाओं के दुरुपयोग (ड्रग एब्यूज़) के गंभीर मुद्दे पर दो दिवसीय कार्यशाला के रूप में संवाद किया। इस कार्यशाला में HGVS के राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर, सह सचिव सीताराम ठाकुर, उर्मिल ठाकुर, सुदेश ठाकुर तथा मनोवैज्ञानिक डॉ. रवि भूषण शामिल रहे। कार्यशाला का उद्देश्य नशीली दवाओं के बढ़ते खतरे को समझना तथा इसके सामाजिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रभावों पर चर्चा करना रहा।
इस अवसर पर HGVS टीम द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम, इसके कारणों और दुष्परिणामों पर विस्तृत जानकारी साझा की गई। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी अपने विचार और अनुभव साझा किए तथा इस सामाजिक समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यशाला के दौरान नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर समुदाय आधारित अध्ययन (Community Based Study) आयोजित करने की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। इस अध्ययन के माध्यम से समाज में नशे के प्रभाव, कारणों तथा समाधान के व्यावहारिक पहलुओं को समझने का प्रयास किया जाएगा।


