हिमाचल: चलती गाड़ी पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, ब्यास किनारे गिरी, चालक की मौत


मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जोगणी मोड के पास चलती पिकअप जीप पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए। पिकअप जीप सड़क से लुढ़क कर ब्यास किनारे जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव बरामद कर लिया गया है।

