हिमाचल गर्मी से हाल बेहाल, बारिश की कम संभावना

Spread the love

Mausam Ki Jankari IMD weather in Himachal People are suffering due to heat  in Himachal hindi news | Mausam Ki Jankari: हिमाचल में गर्मी से लोगों का हाल  बेहाल, आने वाले 4

हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड दिया है। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में अगले 5 से 7 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है। इस दौरान प्रदेश में गर्म हवाएं चलेंगी। वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सोलन में शुक्रवार और शनिवार को लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि प्रदेश में मार्च के दौरान इस साल सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश हुई है। इससे पहले साल 2008 में मार्च में सामान्य से 96 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई थी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आने वाले दिनों में पारा और अधिक चढ़ने की संभावना जताई है। मैदानी जिलों में दिन के साथ-साथ रात को भी गर्मी बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, मार्च महीने में बारिश न होने से गेहूं के उत्पादन पर संकट गहरा गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक