हिमाचल के 1035 स्कूल छात्र बहुत कम, फिर भी अध्यापक कर दिये तैनात
हिमाचल के 1035 स्कूल ऐसे हैं, जहां छात्रों की संख्या अत्यधिक कम होते हुए भी अध्यापकों की नियुक्ति की है। इसमें 417 सीनियर सेकेंडरी, 1 हाई स्कूल, 28 मिडल स्कूल व 588 प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला के पूछे सवाल के जवाब में दी। ध्वाला ने पूछा था कि प्रदेश में कितने वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा प्राथमिक स्कूल हैं जहां संबंधित विषय के विद्यार्थियों की संख्या शून्य या अत्यधिक कम होते हुए भी अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। सरकार इस दिशा में कोई सार्थक नीति बनाने का विचार रखती है।
इनमें कांगड़ा में 25 सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 87 प्राइमरी स्कूल, कुल्लू में 16 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं, 21 प्राथमिक पाठशालाएं, किन्नौर में 5 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व 30 प्राइमरी स्कूल हैं। शिमला में 111 सीनियर सेकेंडरी,2 माध्यमिक, 116 प्राइमरी स्कूल, सिरमौर में 27 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं, 1 माध्यमिक पाठशाला और 24 प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। लाहुल स्पीति में 14 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, 14 माध्यमिक व 103 प्राथमिक पाठशालाएं, मंडी में 103 सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 9 माध्यमिक पाठशालाएं व 106 प्राथमिक पाठशालाएं शामिल हैं। सोलन में 19 सीनियर सेकेंडरी, 2 माध्यमिक व 25 प्राइमरी स्कूल, ऊना में 15 सीनियर सेकेंडरी और सात प्राइमरी स्कूल हैं।