Third Eye Today News

हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थानों में होगी 400 नर्सों की भर्ती, विभाग ने शुरू की तैयारी

Spread the love

हिमाचल प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में नर्सों के 400 पदों पर और भर्तियां करने जा रही है। नेशनल हेल्थ मिशन और आउटसोर्स आधार पर मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। स्वास्थ्य संस्थानों में जल्द नर्सों की भर्ती हो, इसके चलते स्वास्थ्य विभाग औपचारिकताएं पूरी करे में जुटा है। बीते चार महीने में स्वास्थ्य विभाग में 600 के करीब नर्सों की भर्ती की जा चुकी है। इन नर्सों को मेडिकल कॉलेजों के अलावा आदर्श अस्पतालों में तैनात किया जाना है।हाल ही में सरकार ने 53 डाक्टरों की भर्तियां की हैं। इनकी तैनाती के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रिक्त पदों को भरने के आदेश दिए हैं। प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज, एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और 50 के करीब आदर्श अस्पताल हैं। उधर, स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने कहा कि हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में नर्सों के 400 पद भरने की मंजूरी मिली है। विभाग ने इन पदों को भरने की औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं।

चमियाना के डॉक्टरों के लिए एक साल फील्ड पोस्टिंग की शर्त हटी
प्रदेश सरकार ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना में सेवाएं देने वाले डॉक्टरों के लिए एक साल की फील्ड पोस्टिंग की शर्त हटा दी है। यह छूट केवल सुपर स्पेशलिटी चमियाना में सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को ही मिलेगी। अन्य मेडिकल कॉलेज व जोनल अस्पतालों में नियम लागू नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने 10 अक्तूबर को रेजिडेंट डॉक्टरों की नीति में बदलाव किया था। अब 15 अक्तूबर को फिर संशोधित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की है।

नई नीति के अनुसार सीनियर रेजीडेंट के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सीएमओ कार्यालय और स्वास्थ्य निदेशालय में की गई पोस्टिंग को बॉन्ड अवधि के तहत परिधीय पोस्टिंग माना जाएगा। कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर की सेवाएं अब बॉन्ड अवधि में परिधीय पोस्टिंग के रूप में नहीं गिनी जाएंगी। सीनियर डॉक्टरों के चयन लिखित परीक्षा से होगा। सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति शिमला, नाहन, हमीरपुर, नेरचौक, चंबा मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में होगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक