हिमाचल के सोलन जिले के बीबीएन में एक दिन में रिकाॅर्ड 69 कोरोना संक्रमित
बीते दिन हिमाचल के सोलन जिले के बीबीएन में एक दिन में रिकाॅर्ड 69 कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं। एक सभी कोरोना संक्रमित एक ही उद्योग में कार्यरत हैं। नालागढ़ के भाटियां स्थित सारा टेक्सटाइल उद्योग के आदर्श कॉलोनी दत्तोवाल में रहने वाले चार और लोग पॉजिटिव आए हैं। बद्दी के समीप बिलांवाली में भी दो और लोग संक्रमित पाए गए हैं।
जहां पहले 21 मामले सामने आए थे वही देर रात करीब 11:30 बजे जो जिन टेस्ट की रिपोर्ट आंजी बाकी थी जब वो आई तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आए व BBN से 48 नए मामले सामने आए। जिसके बाद एक ही दिन में सबसे ज्यादा आने जा रिकॉर्ड भी जिला सोलन के नाम जुड़ गया ।