हिमाचल के लिए एक और बुरी खबर, कांगड़ा में 38 वर्षीय युवक कोरोना पॉज़िटिव

हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक और कोरोना पॉज़िटिव का मामला सामने आया है। 38 वर्षीय युवक कांगड़ा से सटे जमानाबाद का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि 27 अप्रैल को युवक के साथ चार अन्य लोग भी पर्मिशन के साथ कांगड़ा पहुंचे थे। जिनमें एक देहरा गोपीपुर, दो धर्मशाला और एक कांगड़ा का रहने वाला है। कोरोना पॉज़िटिव युवक में कोरोना के हल्के लक्षण दिखें के बाद पिछले कल ही उसका सैंपल लिया गया था। युवक की ट्रेवल हिस्ट्री भी काफी लंबी है। युवक होटल इंडस्ट्री में काम करता है और 21 मार्च को दुबई से दिल्ली आया था। जिसके बाद वह चार अन्य युवकों के साथ 27 अप्रैल को दिल्ली से कांगड़ा पहुंचा था।





