हिमाचल के रत्न को ब्लड हेल्पलाइन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला
एचएसएफ ऑल इंडिया ब्लड हेल्पलाइन के रविवार तीन अक्तूबर को हनुमानगढ़ राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में हिमाचल के रत्न को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला ।
उन्हे यह पुरस्कार रक्तदान के क्षेत्र समाज सेवा कार्य के साथ कोरोना काल में इसके लिए बेहतर काम के लिए दिया गया ।
रत्न हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के कंडाघाट ब्लॉक के तहत आने वाले सैंज गांव के रहने वाले हैं ।
रविवार को उन्हे यह अवार्ड एचएसएफ के अध्यक्ष सचिन सिघला ने दिया ।
रत्न ने प्रदेश व देश के अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को ब्लड व्यवस्था करने करने में सराहनीय काम किया ही । वह अपनी 21साल की छोटी आयु में स्वय भी 9 बार रक्तदान कर चुके है उन्होंने मरीजों को इलाज के लिए खून की कमी के क्षेत्र में समाज सेवा करना अपना लक्ष्य बना लिया। वर्ष 2017 से वह सक्रिय रूप से इसी क्षेत्र में काम कर रहे है । उनका लक्ष्य लोगों को खासकर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है ताकि किसी भी मरीज की मृत्यु खून की कमी के कारण न हो । अवार्ड पाने की बात पर उन्होंने बताया कि इससे उनका मनोबल बड़ा है और समाज सेवा की प्रेरणा मिली है ।