हिमाचल के मंदिरों में RTPCR रिपोर्ट या वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के बिना नहीं मिलेगा श्रद्धालुओं को प्रवेश
हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाने पर ही एंट्री मिलेगी। नौ अगस्त से शुरू शुरू होने वाले श्रावण अष्ठमी मेलों को देखते हुए सरकार ने यह निर्देश दिए हैं। श्रीज्वालामुखी मंदिर में स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेलों में दौरान अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार सामान्य तौर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

कोविड-19 के तहत प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार प्रशासन ने तय किया है कि इस बार मंदिर में माथा टेकने के लिए आने वाले लोगों को नए नियमों के अनुसार ही मां के दर्शन करवाए जाएंगे। अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या फिर कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई होने के प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।



