हिमाचल के पूर्व CM जयराम ठाकुर होंगे नेता प्रतिपक्ष, विधायक दल की बैठक में फैसला
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया है। पूर्व में हिमाचल की कमान संभाल चुके जयराम ठाकुर अब नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभाएंगे। रविवार को शिमला में विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे, भाजपा हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह प्रभारी संजय टंडन भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी विधायकों ने एकमत होकर जयराम ठाकुर विधायक दल का नेता चुना है।








