हिमाचल के चर्चित हैड कांस्टेबल की बंदूक की गोली से घायल युवती पहुंची PGI
हिमाचल पुलिस के चर्चित हैड कांस्टेबल मनोज ठाकुर पर गोली चलाने के आरोप लगे हैं। यह आरोप उनके गांव के ही रिश्तेदारों ने लगाए हैं। रामदीत्ता और मंशा देवी का कहना है कि मनोज ठाकुर (HC Manoj Thakur) ने उनकी बेटी पर गोली चलाई, जिस कारण वह घायल हो गई है और पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) से उसका उपचार चल रहा है। इन्होंने पुलिस को लिखित में शिकायत देकर मनोज ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
यह है पूरा मामला….
बता दें कि यह घटना 28 जनवरी की है। पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले कठोगण गांव की युवती प्रोमिला अपने घर के आंगन में काम कर रही थी। इसी दौरान किसी ने गोली चला दी। हालांकि यह गोली बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई थी और इसका एक छर्रा युवती को भी जा लगा। इस कारण प्रोमिला घायल हो गई और उसे उपचार के लिए रिवालसर लाया गया, जहां से मेडिकल कालेज नेरचौक और बाद में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
पहले पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ गोली चलाने का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब परिजनों ने मनोज ठाकुर पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए दोबारा से लिखित में शिकायत दे दी है।
मां का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल….
प्रोमिला की मां मंशा देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंशा देवी आरोप लगा रही है कि उसकी बेटी पर मनोज ठाकुर ने गोली चलाई है। यह गोली बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई थी लेकिन यह मेरी बेटी को जा लगी। घटना के समय मेरे मामा घर पर मौजूद थे। बेटी को उपचार के लिए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया जहां सीटी स्कैन से पता चला कि बेटी एक गोली का छर्रा बेटी के हार्ट के पास जा लगा है, जिस कारण फेफड़ों में पानी भर गया है और इन्फेक्शन हो गया है।