हिमाचल के कुल्लू में 10 रुपये बढ़े रॉयल सेब के दाम

Spread the love

सेब(फाइल)

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में चार दिन बाद रॉयल सेब के दामों में उछाल आया है। मंगलवार को कुल्लू जिले की बंदरोल सब्जी मंडी में सुपर क्लास रॉयल सेब 60 रुपये प्रति किलो तक बिका है। इसके चलते बागवानों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है। इससे पूर्व इस सेब का 40 से 50 रुपये प्रति किलो भाव मिल रहा था। बंदरोल मंडी में दाम बढ़ने के बाद इसे प्रदेश की अन्य फल मंडियों में भी दाम अच्छे मिलने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।अच्छी पैदावार के बावजूद कम दाम के चलते ज्यादातर बागवानों ने तुड़ान रोक दिया है प्रदेश की बंदरोल सब्जी मंडी में अभी रोजाना 22 से 25 हजार सेब के क्रेट पहुंच रहे हैं। पहले 50 से 60 हजार क्रेट आ रहे थे।

अब दाम में हल्का उछाल आने से बागवानों में आगामी दिनों में दाम बेहतर मिलने की उम्मीद जगी है। बागवान रामलाल, रमेश, वेदराम, पुणेराम, लालचंद, सुरेश, जीवन, कमल किशोर, प्रकाश चंद ने कहा कि अगस्त में बागवानों को रॉयल सेब के 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक दाम मिलते थे। इस साल अच्दी पैदावार के बावजूद फसल को उचित भाव में नहीं खरीदा जा रहा। बागवानों को उम्मीद थी कि इस बार सेब के दाम बेहतर रहेंगे। सब्जी मंडी बंदरोल में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मोहन ठाकुर ने कहा कि मंगलवार को सब्जी मंडी में 60 रुपये प्रति किलो के भाव से सुपर क्लास रॉयल सेब बिका है। आगामी दिनों में दामों में उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है। 


कीमतें गिरने के बावजूद मंडियों की तुलना में अधिक दाम दे रही कंपनी: अडानी
 तेरह साल पुराने रेट पर सेब खरीद कर रही अडानी एग्री फ्रे श कंपनी ने सीजन के पहले तीन दिन के भीतर ही किसानों से रिकार्ड 2,500 टन सेब खरीदने का दावा किया है। कंपनी ने दावा किया है कि कंपनी सेब की कीमतें गिरने के बावजूद बागवानों को मंडियों की तुलना में अधिक कीमतें दे रही है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक