हिमाचल के कांगड़ा में पति की गला घोंटकर ह..त्या
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी की कॉल रिकॉर्डिंग भी बरामद की है। इससे साफ हुआ कि दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पंचायत भ्रांता के गांव साई दा लाहड़ में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप है। मृतक की पहचान प्रवासी मजदूर वेद प्रकाश (43) के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक वेद प्रकाश शराब के नशे में घर लौटा था, जहां पत्नी ने गला दबाकर उसकी हत्या की और फिर चेहरे व गले पर तेजधार चीज से वार किए।