हिमाचल के इन जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू, सभी स्कूल और कॉलेज 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में अहम फ़ैसला लिया गया। जिसके तहत हिमाचल के चार जिला शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में रात आठ बजे से सुबह के 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। ये कर्फ़्यू 24 नवंबर 15 दिसंबर तक रहेगा इसके साथ ही सरकारी कार्यालय में 31 दिसंबर तक 50-50 फीसदी के आधार पर कर्मचारी ऑफिस आएंगे। बैठक में स्कूल और कॉलेजों को 31 दिसंबर तक फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है। बैठक में फैसला लिया गया कि 26 नवंबर से पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं 15 दिसंबर तक जनमंच और राजनीतिक रैलियों पर रोक रहेगी।
ओपन एरिया में सोशल डिस्टेन्स की कंडीशन के आधार पर विवाह या किसी अन्य समारोह में 200 लोग जमा रह सकते है।
इसके अलावा मास्क ना पहनने वालों का 500 नहीं बल्कि हजार का चालान किया जाएगा।
प्रदेश में सभी बसे 50 प्रतिशत सवारियों के साथ चलेंगी।
मंडी, सोलन और पालमपुर जो नए नगर निगम बने है उसका चुनाव धर्मशाला नगर निगम के ड्यू चुनाव के साथ मार्च 2021 में होंगे।