हिमाचल के अधिकारियों पर कसी लगाम- बिना अनुमति बाहरी राज्यों के दौरों से नाराज़ है सरकार
हिमाचल सरकार ने प्रदेश के आला अधिकारियों पर लगाम कस ली है। सरकार विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बाहरी राज्यों के दौरों से नाराज है। यही नहीं कुछ अधिकारी बिना अनुमति बाहरी राज्यों के दौरे कर रहे है। कुछ केवल सूचनाएं देकर घूम रहे हैं। यही नहीं कई विभागों, बोर्ड, निगमों के मुखिया तो बाहरी राज्यों में जाकर अवार्ड तक ले रहे हैं। जबकि पूर्व में उनके आला अधिकारी जाया करते थे। इससे वरिष्ठ अधिकारियों को अपमान भी झेलना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और ऐसे अधिकारियों पर लगाम कस ली है। सख्त आदेश जारी कर कहा है कि जिस भी अधिकारी ने अब नियमों का पालन न किया तो सीसी रुलज के मुताबिक सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ये आदेश सभी बोर्ड, निगम, डिविज़नल कमिश्नर्स, राज्य सहकारी बैंक पर लागू होंगे ।