हिमाचल की बेटी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, 0.7 से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चुकी


मध्यप्रदेश का राजधानी भोपाल में आयोजित हुये 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप ( National Shooting Championship) में हिमाचल की बेटी ने प्रदेश की झोली में गोल्ड मैडल दिया है। शिमला जिला के रोहड़ू की जीना खिट्टा ने नेशनल चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल में ओलंपियन खिलाड़ी को मात देकर गोल्ड मेडल जीता है। उन्होनें ओलंपियन और वर्ल्ड नंबर-3 शूटर अपूर्वी चंदेला और सीनियर शूटर मेहुली घोष को हराकर यह खिताब पर कब्जा जमाया। जीना ने फाइनल में 252.7 प्वाइंट्स हासिल किए। इस दौरान वह विश्व रिकॉर्ड बनाने से 0.7 अंकों से चूक गई।



