Third Eye Today News

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर गौवंश की हत्या से हड़कंप, मौके पर पहुचे SP-DSP

Spread the love

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर मानपुर देवड़ा क्षेत्र में गौवंश की कथित हत्या का मामला सामने आया है। ईद का दिन होने के कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और घटना ने खासा तूल पकड़ लिया है। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक निश्चित नेगी और डीएसपी मनवेंद्र ठाकुर मौजूद हैं। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना उत्तराखंड की सीमा में हुई है, और उत्तराखंड पुलिस से इस संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस और प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा हैं।

घटना को लेकर उत्तराखंड के हर्बटपुर में भी विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी गौवंश के अवशेष लेकर धरने पर बैठे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश की सीमा में भी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पांवटा साहिब बाईपास पर इकट्ठा हो रहे हैं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं।

  ईद का दिन होने के कारण यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

 उधर, सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में बताया कि गौवंश की हत्या की सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि तमाम पहलुओं को मद्देनजर रखा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौवंश के अवशेष उत्तराखंड की सीमा में मिले हैं और उत्तराखंड की  हर्बटपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब पुलिस भी अपने स्तर पर इस मामले की जांच करेगी। पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस मामले में संयम बरतें और अफवाहों पर विश्वास न करें।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक