हिमाचल : आज चुनावी रण में 57 उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस, जारी होगी पहली सूची

Spread the love

 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस रविवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। इसमें 57 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। एआईसीसी प्रवक्ता व हिमाचल कांग्रेस की मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेष 11 प्रत्याशियों की सूची भी जल्द जारी होगी।राज्य में 12 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए कल यानी सोमवार से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

बता दें कि दिल्ली में शनिवार देर शाम तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दो दर्जन से अधिक दावेदारों पर सहमति बनी। हालांकि 11 सीटों पर टिकट चयन में अभी भी पेंच फंसा है। पार्टी नेतृत्व प्रथम चरण में उन सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देगा, जो निर्विवाद हैं और जिन पर सर्वसम्मति बन गई है। जिन 11 सीटों पर राजनीतिक समीकरण साधने की रणनीति या दूसरे कारणों से असमंजस है, उन पर केंद्रीय चुनाव समिति प्रदेश के नेताओं के साथ एक बार फिर से मंथन करेगी। उसके बाद ही इन पर फैसला किया जाएगा। 

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक