हिमाचलः 28 वर्षीय युवक ने उठाया खौफनाक कदम, छानबीन में जुटी पुलिस….
सिरमौर मुख्यालय नाहन में वीरवार देर रात एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय अमान खान पुत्र साबिर खान निवासी अमरपुर मोहल्ला, नाहन जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है, और बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर, जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। उन्होंने बताया कि युवक द्वारा फंदा क्यों लगाया गया, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Video Player
00:00
00:00