Third Eye Today News

हिमकेयर योजना को लेकर जवाब से असंतुष्ट विपक्ष सदन से गया बाहर, नारेबाजी

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को जहां सदन का सारा काम रोककर आपदा पर विपक्ष के लाए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की गई, वहीं दूसरे दिन मंगलवार को 11:00 बजे सदन की बैठक की शुरुआत प्रश्नकाल से की गई। प्रश्नकाल में कई मुद्दे उठाए गए। हिमकेयर योजना का लाभ मरीजों को नहीं देने का प्रश्न उठाते हुए विपक्ष ने मंत्री के जवाब से असंतोष जताकर विपक्ष सदन से बाहर चला गया। नाचन के भाजपा विधायक विनोद कुमार ने हिमकेयर योजना से संबंधित प्रश्न उठाया। विनोद कुमार ने कहा कि एम्स सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में हिमकेयर योजना के माध्यम से इलाज की व्यवस्था होने की बात की गई है। लेकिन मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। क्या आप सुनिश्चित करेंगे कि जिस भी अस्पताल में हिमकेयर योजना का कार्ड है, क्या उनका इलाज करेंगे? इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सदस्य ने काफी आवेश में आकर मामला उठाया है। विनोद कुमार ने कहा कि हिमकेयर योजना चल रही है और यह ठीक से चलाई जा रही है। हिमकेयर में समय-समय पर बजट जारी किया गया। राज्य सरकार ने विभिन्न संस्थानों को बजट जारी किया गया है।

 

शांडिल घिरे तो मुख्यमंत्री ने दिया जवाब 
भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमकेयर के तहत 365 करोड़ रुपये की धनराशि लंबित है। लंबित धनराशि कब तक जारी की जाएगी। जिन 25 अस्पतालों को डायलिसिस की सुविधा के लिए हिमकेयर सुविधा शुरू की है, उसके लिए क्या प्रावधान रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल इस मुद्दे पर घिर गए तो मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को जवाब देने के लिए खड़े होना पड़ा।  मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमकेयर योजना को अस्पताल चलाने के लिए लागू किया गया। अच्छे अस्पतालों को शामिल करते तो अच्छी बात थी, लेकिन यह लोग सनसनी फैला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें सुधार किया जा रहा है। गॉलब्लैडर की सर्जरी 11 से 15 हजार रुपये में हो जाता है। हिमकेयर ने जो पैकेज दिया, वह बहुत बड़ा घोटाला है।हिमकेयर योजना का लाभ कौन लोग उठा रहे हैं। इसमें भाई-भतीजावाद किया गया। निजी लोगों को लाभ देने के लिए इन्होंने योजना चलाई। गरीबाें के इलाज के लिए सरकार हमेशा तत्पर है। हिमकेयर योजना को बंद नहीं कर रहे, आगे बढ़ रहे हैं। एक साल के अंदर हिमाचल के सभी मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में एम्स की तर्ज पर उच्च तकनीक को ला रहे हैं। रोबोटिक सर्जरी, ऑटोमेटिड लैब लाई जा रही है। यह लैब एम्स में लगी है। हिमकेयर योजना का बजट पिछले महीने भी जारी किया गया है। किसी का भी इलाज इस योजना में नहीं रोका जाएगा। इनके(भाजपा सरकार) समय के घपले हैं, परत दर परत निकालेंगे। सभी चीजें आपके सामने लाएंगे। हिमकेयर के घोटाले उजागर न हो, इसके लिए बाहर जा रहे हैं।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक