हिंदी हास्य कविता प्रतियोगिता में देवदार सदन आया प्रथम

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में आज हिंदी हास्य कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अंतर्सदनीय हिंदी हास्य कविता प्रतियोगिता में विद्यालय के चार सदनों चिनार, देवदार, ओक, टीक से विभिन्न तीन आयु वर्गों क्रमश: सब जूनियर, जूनियर, सीनियर से कुल बारह प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी हास्य कला के प्रदर्शन से विद्यालय सभागार द कोलोजियम में उपस्थित सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों हंसने पर मजबूर कर दिया।
प्रतियोगिता के समय विद्यार्थियो के उत्साहवर्धन हैड टीचर संजय चौहान, प्रारंभिक शिक्षा मुख्याध्यापिका डा. किरण अत्री, विद्यालय संस्कृति मामलों के प्रमुख विशाल गौरी एवं सीनियर मिस्ट्रेस गीतिका चंद्रा उपस्थित रहे। सोलन जिला के साहित्य क्षेत्र से डा. शंकर वशिष्ठ ने निर्णायक के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। सब जूनियर वर्ग में देवदार सदन की मनस्वी नेगी ने प्रथम तथा ओक सदन की अग्रिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग से टीक सदन के आर्यन गर्ग प्रथम तथा देवदार सदन के अभय कुमार द्वितीय रहे। जबकि सीनियर वर्ग में ओक सदन के लेखित मेहता ने प्रथम तथा देवदार की अनन्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में देवदार सदन प्रथम रहा जबकि कड़े मुकाबले में ओक सदन व टीक सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डा. शंकर वशिष्ठ ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों व विद्यालय के प्रयासों को सराहते हुए सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई दी।



प्रतियोगिता के समय विद्यार्थियो के उत्साहवर्धन हैड टीचर संजय चौहान, प्रारंभिक शिक्षा मुख्याध्यापिका डा. किरण अत्री, विद्यालय संस्कृति मामलों के प्रमुख विशाल गौरी एवं सीनियर मिस्ट्रेस गीतिका चंद्रा उपस्थित रहे। सोलन जिला के साहित्य क्षेत्र से डा. शंकर वशिष्ठ ने निर्णायक के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। सब जूनियर वर्ग में देवदार सदन की मनस्वी नेगी ने प्रथम तथा ओक सदन की अग्रिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग से टीक सदन के आर्यन गर्ग प्रथम तथा देवदार सदन के अभय कुमार द्वितीय रहे। जबकि सीनियर वर्ग में ओक सदन के लेखित मेहता ने प्रथम तथा देवदार की अनन्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में देवदार सदन प्रथम रहा जबकि कड़े मुकाबले में ओक सदन व टीक सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डा. शंकर वशिष्ठ ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों व विद्यालय के प्रयासों को सराहते हुए सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई दी।