हाम्प्टा पास में फसे तीन टूरिस्ट को पुलिस ने किया रेसक्यू
मनाली स्थित हाम्प्टा पास में तीन टूरिस्ट को पुलिस ने आधी रात को रेस्क्यू कर लिया है। ये तीनों टूरिस्ट दिल्ली और राजस्थान से हैं, जो गणतंत्र दिवस पर मनाली घूमने आए थे। रेस्कयू के दौरान स्थानीय लोगों ने भी सहायता की और सैथन नाला से जंगल में वर्फ के बीच फंसे शाहिद अली, करोल बाग नई दिल्ली (32), इमरान खान (22) और रेहान राज्यस्थान (12) को सुरक्षित हालत में रेस्कयू कर मनाली लाया। एसपी कुल्लू गौरव शर्मा के अनुसार रात को मनाली थाना को 112 कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि हाम्टा के पास कुछ टुरिस्ट रास्ता भूल गए हैं और जंगल में बर्फ के बीच फंसे हैं, इसके बाद पुलिस हेड कांस्टेबल राजेश के नेतृत्व में ओम प्रकाश, प्रदीप कुमार, हेम राज और चालक मनोज कुमार रेस्क्यू के लिए हामटा पास रवाना हुए। इस दौरान टीम ने रात भर सैथन, पानडू रोपा, डैम साईट जगहों पर सर्च अभियान चलाया और जंगल से तीन सैलानियों को रेस्कयू किया गया।