हाथरस प्रकरण: SIT की जांच से संतुष्ट नहीं मृतिका के परिजन, लगाए कई गंभीर आरोप
हाथरस में बलात्कार पीड़िता के परिवार ने शनिवार को एसआईटी(SIT) पर आरोपियों के साथ मिले होने का आरोप लगाया और मांग की है। परिवारवालों ने सीबीआई जांच की मांग को भी खारिज कर दिया और मांग की है कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जाए।
मृतका के परिजन व पिता ने पुलिस की नजर बंदी से मुक्त होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। उनका कहना हैं कि उन्हें घर में नजर बंद क्यों रखा गया। वह एसआईटी की टीम से संतुष्ट नहीं हैं। भाई का आरोप हैं कि पुलिस ने उनके मोबाइलों को स्विच आफ करा दिया था। पत्रकारों से बात करते हुए पीड़ित परिवार ने इस मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) की निगरानी में कराए जाने की मांग की है।
मीडिया से बात करते हुए पीड़िता की भाभी ने कहा, ‘सबसे पहले पुलिसवालों को स्पष्ट करना चाहिए कि उस रात किसके शव का अंतिम संस्कार किया गया था। वह हमारी लड़की का शरीर नहीं था, हमने इसे नहीं देखा। हम नार्को टेस्ट क्यों कराएं? हम सच कह रहे हैं, हम न्याय मांग रहे हैं। डीएम और एसपी का नार्को टेस्ट हो। यही लोग झूठ बोल रहे हैं।’