हाथरस जा रहे राहुल-प्रियंका को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस पर लाठी मारने और धक्का- मुक्की करने का लगा आरोप
हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए। इस बीच पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे के पास राहुल-प्रियंका के काफिले को रोक लिया। जिसके बाद दोनों पैदल हाथरस की ओर निकले लेकिन पुलिस ने अब दोनों नेताओं को हिरासत में लिया है। राहुल ने पुलिस से पूछा कि उन्हें किस धारा के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि बर्बाद सरकार का बर्ताव देख कर हैरान हूं. हम बस पीड़िता के परिवार से मिलना चाहते हैं। पता नहीं यूपी पुलिस क्यों डरती है राहुल प्रियंका से।

राहुल का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें धक्का दिया और लाठियों से मारा। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी-अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, लाठी मारी और मुझे जमीन पर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी को पैदल चलने का अधिकार है। हमारे जैसे आम लोग पैदल नहीं चल सकते। हमारी गाडियां रोकी गई इसलिए हम पैदल चल रहे हैं।


