हर गारंटी को पूरा करेंगे, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे, विकास हमारा एजेंडा – मुकेश अग्निहोत्री बोले

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री विकास के एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि हमारा प्रयास रहेगा कि जैजों रेलवे लाइन का पोलियां-टाहलीवाल से ऊना तक विस्तार किया जाए। इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। केंद्र सरकार के समक्ष उक्त मसले को उठाएंगे, क्योंकि यह समय की जरूरत है। डिप्टी CM ने कहा कि टाहलीवाल एरिया में गैस सप्लाई के लिए पाइपलाइन है। इस गैस पाइपलाइन को बल्क ड्रग पार्क तक कैसे विस्तार देना है, उस पर मंथन किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में बल्क ड्रग पार्क में लगने वाले उद्योगों को इसका लाभ मिल सके। डिप्टी CM ने कहा कि हिमाचल में विकास एजेंडा है। कांग्रेस सरकार जनता की सरकार है। प्रदेश के हर कोने में विकास हो और हिमाचल आत्मनिर्भर बने, इसके लिए काम होगा। हर गारंटी को सरकार पूरा करेगी। हिमाचल के विकास में धन की कोई कमी नहीं रहेगी। विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया जाएगा।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल का विकास, गांव और गरीब की सेवा सरकार का एजेंडा है। हमारा आमजन को सुविधा देकर हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाना सपना है। इसके लिए ईमानदारी के साथ काम किया जाएगा। विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा। हम कहीं भी बदला बदली में यकीन नहीं करते हैं। हमारे लिए काम ही पूजा है और काम ही सराहना है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी भी काम को ही पूजा मानकर आगे बढ़ें। जनता को लाभ मिलना चाहिए। जनता के काम प्राथमिकता पर होने चाहिएं। दीन दुखी की मदद होनी चाहिए। इसके लिए तत्परता से काम हो, यही सरकार की नीति है। इसलिए सरकार ने 6000 बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट घोषित किया है, जिन्हें हर सुविधा प्रदान की जाएगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में नशे के लिए कोई स्थान नहीं है। नशे को खत्म करने के लिए फ्री हैंड पुलिस को दिया गया है। कोई भी व्यक्ति नशे में शामिल हो, वह किसी भी दल का हो और प्रभावशाली क्यों न हो? पुलिस किसी को बख्शेगी नहीं और सख्त कार्रवाई होगी। हम सख्त से सख्त कानून बना रहे हैं। युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है। नशामुक्त हिमाचल सरकार की प्राथमिकता है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई तेजी से की जा रही है। इसके लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी सतर्क रहें कि भ्रष्टाचार को लेकर कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति सरकार की है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें जनता भी सहयोग करे। यदि कोई रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत करें। मुकेश अग्निहोत्री कहा कि हिमाचल के 68 विधानसभा क्षेत्रों की जरूरत के अनुसार रोडमैप तैयार किया जाए। इसके लिए जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र का विस्तृत प्लान बनाया जाए। पेयजल, सिंचाई, सीवरेज और ड्रेनेज को लेकर कंपलीट डॉक्यूमेंट बनाया जाए।  मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में टाहलीवाल और पोलियां में 2 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इसके लिए PWD ने 70-70 लाख का एस्टीमेट तैयार किया था। दोनों ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने के लिए 1.40 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। जल्द ही ब्लैक स्पॉट सुधारने का काम शुरू हो जाएगा। डिप्टी CM ने कहा कि प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए हमने काम शुरू कर दिया है। सभी डिप्टी कमिश्नर अपने-अपने जिले के धार्मिक स्थलों का कायाकल्प करने के लिए कार्य करें।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक