हर गारंटी को पूरा करेंगे, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे, विकास हमारा एजेंडा – मुकेश अग्निहोत्री बोले
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री विकास के एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि हमारा प्रयास रहेगा कि जैजों रेलवे लाइन का पोलियां-टाहलीवाल से ऊना तक विस्तार किया जाए। इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। केंद्र सरकार के समक्ष उक्त मसले को उठाएंगे, क्योंकि यह समय की जरूरत है। डिप्टी CM ने कहा कि टाहलीवाल एरिया में गैस सप्लाई के लिए पाइपलाइन है। इस गैस पाइपलाइन को बल्क ड्रग पार्क तक कैसे विस्तार देना है, उस पर मंथन किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में बल्क ड्रग पार्क में लगने वाले उद्योगों को इसका लाभ मिल सके। डिप्टी CM ने कहा कि हिमाचल में विकास एजेंडा है। कांग्रेस सरकार जनता की सरकार है। प्रदेश के हर कोने में विकास हो और हिमाचल आत्मनिर्भर बने, इसके लिए काम होगा। हर गारंटी को सरकार पूरा करेगी। हिमाचल के विकास में धन की कोई कमी नहीं रहेगी। विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया जाएगा।

