नगर पंचायत दौलतपुर चौक में सोमवार को एक बाइक व कार की टक्कर होने से बाइक सवार घायल हो गया। बाइक चालक तलवाड़ा की तरफ से आ रहा था। जैसे ही दौलतपुर चौक बाजार में पार्किंग के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही कार से जा टकराया। उसकी टांग में गंभीर चोट लग गई। स्थानीय दुकानदारों ने घायल को सीएचसी अस्पताल दौलतपुर चौक पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में रेफर कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची परंतु दोनों तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई। चौकी प्रभारी एसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी होने से मामला दर्ज नहीं किया गया है।