हरोली फैक्ट्री ब्लास्ट प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा

Spread the love

आम आदमी पार्टी ने हरोली फैक्ट्री ब्लास्ट में जवाबदेही तय कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है| पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए कहा की हैरानी से ज्यादा इस बात की पीड़ा है की आज पूरा प्रशासनिक अमला फैक्ट्री होने की बात से पल्ला झाड़ रहा है पर कोई ये बता नहीं रहा की कैसे शासन प्रशासन की नाक के नीचे एक अवैध फैक्ट्री चलायी जा रही थी, जो इतने बड़े हादसे का कारण बनी|

उद्योग विभाग के पास फैक्ट्री के कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं, एक्सप्लोसिव लाइसेंस और अग्निशमन विभाग का एनओसी नहीं लेकिन फिर भी फैक्ट्री में पिछले एक साल से पटाके बनाने का काम बदस्तूर जारी था|

पार्टी ने सदन में नेता प्रतिपक्ष और हरोली से विधायक मुकेश अग्निहोत्री पर भी सवाल उठाया की कैसे उनकी विधान सभा में उनकी जानकारी के बिना ये सब हो रहा था| कांग्रेस सरकार में इंडस्ट्री मंत्री रहे अग्निहोत्री जी कैसे इतने लापरवाह हो सकते है| उनकी भी इस हादसे को लेकर जवाबदेही तय होनी चाहिए|

पार्टी ने कहा की कुछ ही दिन पहले इसी फैक्ट्री में एक ऐसा ही हादसा हुआ था जिसे दबा दिया गया था, उसमे किसी की जान नहीं गयी थी पर अगर तब क्षेत्रीय विधायक और सरकार जाग जाते तो शायद आज इस हादसे को टाला जा सकता था|

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक