हरियाणा के युवकों ने सब्सिडी जारी करने के नाम पर दुकानदार से ऐंठे 30 हजार
ऊना – सदर थाना के तहत टक्का में एक दुकानदार से 30 हजार रुपए की ठगी हुई है। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार हेमराज ने बताया कि उसकी दुकान पर हरियाणा के छह लोग पहुंचे, जो कि खादी उद्योग शिमला से लोन सब्सिडी चेकर बता रहे थे।
हेमराज ने बताया कि दुकान पर पहुंचते ही बलराज व अन्य साथियों ने डराते धमकाते हुए कहा तुम्हारी दुकान के आगे कोई बोर्ड नहीं है, कोई रजिस्टर नहीं है, जिसमें हाजिरी लगाई जाए। कितने लोग दुकान पर काम करते हैं। यह सब कहते हुए कहने लगे कि अब तुम्हारे खाते में अनुदान नहीं डालेंगे और इसे कैंसिल कर देंगे।
इसके बाद वह उससे 30 हजार लेकर चले गए। डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।