हरियाणा में लोकसभा सांसद की महिला के साथ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि इसमें दिखने वाले 67 वर्षीय सांसद भाजपा के हैं। ये अश्लील वीडियो करीब 7 मिनट 35 सेकेंड का है।वीडियो में हुई बातचीत के मुताबिक महिला को नौकरी के नाम पर कमरे पर बुलाया गया। जहां सांसद उससे नाम भी पूछते सुनाई दे रहे हैं।महिला ने खुद इस वीडियो को बनाया है। वह दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है। वीडियो6 माह पुराना है, जोकि अब वायरल हो रहा है। इस बारे में सांसद का पक्ष जानने के लिए उन्हें कई बार कॉल की, लेकिन उनका नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। वहीं उनके पीए को भी 2बार कॉल की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्हें वॉट्सऐप पर भी मैसेज किया गया है, लेकिन वहां भी जवाब नहीं मिला।वीडियो में बातचीत से तारीख की हुई पुष्टि कमरे के भीतर तेज आवाज में LED पर एकन्यूज चैनल पर खबरें चली हैं। जिसमें एंकर बार-बार कहती सुनाई दे रही है कि आज गांधी जयंती है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि वीडियो 2अक्टूबर की ही है। इसकी पड़ताल की गई तो सामने आया कि वीडियो 2 अक्टूबर 2023 की ही है। क्योंकि न्यूज चैनल की वे वीडियो उक्त दिन की तमाम साइट पर उपलब्ध है।सांसद ने महिला से किए सवाल-जवाब इस वीडियो में सांसद और महिला के बीच करीब 30 सेकेंड ही बातचीत हुई है। जिसमें सांसद नग्न अवस्था में कमरे में खड़े हैं। यहांउ न्होंने महिला को भी निर्वस्त्र होने का इशारा किया। जब महिला ऐसा करने लगी तो सांसद ने उससे कुछ सवाल जवाब किए।वीडियो में सांसद और महिला की बातचीत…सांसद- यहां कैसे आए हो ।महिला- किसी व्यक्ति का नाम लेते हुए…बुलाया था इसने। सांसद- अच्छा-अच्छा। महिला – गेट लॉक कर दो। सांसद- लॉक कर दिया है। महिला- ठीक है। सांसद- क्या नाम है तुम्हारा? महिला- अपना नाम बताया।सांसद- क्या कर रहे हो? महिला- कुछ नहीं, काम नहीं है। सांसद – जॉब चाहिए क्या? महिला- हां जी। सांसद- कुरुक्षेत्र में करवा दें जॉब। महिला- कहीं भी करवा दो।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक