हरिपुरधार में हरियाणा से आए पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,दो घा.य.ल
नाहन हरिपुरधार मार्ग पर बड़यालटा के समीप यमुनानगर से आए पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिर गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ। हादसा करीब सुबह 6 बजे पेश आया। हादसे के समय गाड़ी में 4 लोग सवार थे जिनमें से दो घायल हुए है जबकि दो पूरी तरह से सुरक्षित है। स्थानीय लोगों व 108 एंबुलेंस टीम जिसमें ईएमटी विनोद और पायलट रविंद्र चौहान शामिल थे, ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को खाई से निकाला और तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।