हरिपुरधार में हरियाणा के पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, चार जख्मी

Spread the love

हरिपुरधार के निकट डोम का बाग में सड़क हादसे की खबर है। पर्यटकों की सेलेरियो कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हरियाणा से आ रहे पर्यटकों की एक कार (DL9CR 8530) के गहरी खाई में गिरने से चार पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। ये यमुनानगर से हरिपुरधार घूमने जा रहे थे।

हरिपुरधार से 10 किलोमीटर पहले ही डोम का बाग में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घायलों में वाहन चालक राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी उधम गढ़ दिल्ली, गुरदयाल सिंह पुत्र जगन सिंह निवासी गांव व तहसील बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा, विक्रम सिंह पुत्र जसमेर सिंह बिलासपुर, यमुनानगर हरियाणा और विजेंद्र सिंह पुत्र हंसराज  वर्ष गांव डिका  सहारनपुर शामिल है। पर्यटकों के कार गिरने की सूचना बड़यालटा के बलदेव शर्मा को लगी।

बता दे कि बचाव कार्य में बड़यालटा गांव के बलदेव शर्मा, यशपाल शर्मा, बुधराम शर्मा, कमल शर्मा और सतपाल ठाकुर आदि आधा दर्जन लोगों ने लगभग 200 मीटर गहरी खाई से घायलों को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया। वाहन चालक राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें रात भर गाड़ी चलाने के कारण सुबह ड्राइव करते हुए नींद आ गई थी जिस कारण गाड़ी पैरापिट से टकराकर गहरी खाई में जा गिरी।  

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक