हमीरपुर से चंडीगढ़ जा रही HRTC बस में लगी आग, टला बड़ा हादसा
एच आर टी सी हमीरपुर डिपो की बस में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बस सुबह हमीरपुर-चंडीगढ़ रूट पर जा रही थी। घटना सुबह लगभग 9:45 बजे की बताई जा रही है। जब बस सलौणी बस स्टैंड से अपने गंतव्य की ओर बढ़ी। इसी दौरान चौक में कांगड़ा केंद्रीय बैंक के पास बस इंजन में अचानक आग भड़क उठी। चालक ने खतरा भांप कर जल्द ही बस को रोका।








