हमीरपुर में विकास पर चर्चा करते समय आपस में भिड़े कांग्रेसी,हुई हाथपाई
हिमाचल कांग्रेस में फूट किस कदर है ये आए दिन देखने को मिलता रहता है। गुटबाजी प्रदेश कांग्रेस में इतनी है कि कभी बैठकों में वरिष्ठ नेताओं के सामने नारे लगने लगते हैं तो कभी आपसी मतभेद को लेकर कार्यकर्ता भिड़ भी जाते हैं। ऐसा ही वाक्या हमीरपुर में देखने को मिला। जहां विकास पर चर्चा होनी थी लेकिन थोड़ी देर में ही दो गुट आपस में उलझ गए।जिला हमीरपुर में विकास पर चर्चा कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बैठक में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमन भारती, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा, विकास चर्चा प्रभारी सुनील कुमार मौजूद थे। इस दौरान डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा और दूसरे गुट के कार्यकर्ता भिड़ गए। बताया जा रहा है कि बैठक में विकास को लेकर चर्चा होनी थी, लेकिन आपसी मतभेद को लेकर लड़ाई हो गई।