Third Eye Today News

हमीरपुर में बारिश से तबाही : सुजानपुर में दो मकान ढहे…कई घर क्षतिग्रस्त, राहत-बचाव कार्य जारी

Spread the love

जिला में रविवार को मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। सुजानपुर उपमंडल की चबूतरा पंचायत के चबूतरा गांव में भारी बारिश से सुनील कुमार और बंटी के मकान पूरी तरह ढह गए, जबकि कई अन्य घर क्षतिग्रस्त हो गए। गड़गड़ाहट सुनते ही लोग समय रहते घरों से बाहर निकल आए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।एसडीएम सुजानपुर विकास शुक्ला ने बताया कि दो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस, होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की टीमों को लगाया गया है। प्रशासन ने एहतियातन पूरी बस्ती को खाली करवा दिया है और प्रभावित परिवारों को गांव के सत्संग भवन में अस्थायी रूप से ठहराया गया है। ग्राम पंचायत प्रधान अनुबाला ने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए रहने, खाने और ठहरने की व्यवस्था प्रशासन और पंचायत द्वारा की जा रही है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक