हमीरपुर में कार व ट्राला में जोरदार भिड़ंत, टला बड़ा हादसा
हमीरपुर से अवाहदेवी की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर शनिवार को बारी मंदिर की चढ़ाई पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक कार और ट्राला के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, लेकिन सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के वक्त कार में तीन सवारियां मौजूद थीं, जो पूरी तरह सुरक्षित रहीं। वहीं ट्राला चालक को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्राला (HP 67-9287) टोनी देवी की ओर से आ रहा था, जबकि कार (HP 22D-2926) पंजोत से टोनी देवी की ओर जा रही थी। जैसे ही दोनों वाहन बारी मंदिर की चढ़ाई पर पहुंचे, वहां तीखे मोड़ पर अचानक दोनों आमने-सामने आ गए और तेज टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राला भिड़ंत के बाद पूरी तरह घूम गया और उसका अगला हिस्सा वापस टोनी देवी की ओर हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही ट्राला चालक ने तुरंत मालिक को मौके पर बुलाया। स्थिति को देखते हुए दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया। ट्राला मालिक ने कार को हुए नुकसान की भरपाई की बात मानी और इसी के बाद सड़क से दोनों वाहन हटाए गए। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार को विशेष क्षति पहुंची है।