हमीरपुर के सरेडी पंचायत के कलोह गांव मे लगी आग, दो बैलों ने तड़प- तड़प कर तोड़ा दम

हमीरपुर के गलोड़ तहसील की सरेडी पंचायत के कलोह गांव में एक पशुशाला जलकर राख हो गई। दुखद यह रहा पशुशाला में बंधे दो बैल भी जिंदा जल गए।कलोह निवासी रतन चंद पुत्र शेर सिंह की पशु शाला में करीब 1 बजे आग लग गई। पड़ोस में रहने वाले संजय गिल ने जब आग की लपटें देखी तो तुरंत शोर मचा कर ग्रामीणों को एकत्र किया।

गांव वालों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया मगर तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। इस पशुशाला में दो बैल बंधे हुए थे। लोगों ने दोनों बैलों के बचाने का प्रयास किया एक लेकिन इनमें से एक बैल ने तो पशुशाला के अंदर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा पशुशाला से बाहर तो भागा मगर कुछ घंटों के बाद उसने भी दम तोड़ दिया। आग का मंजर इतना भयानक था कि बैलों को जिंदा तड़पते हुए देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए।


