हमीरपुर और ऊना में आए कोरोना के नए मामले
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामले मंगलवार को भी सामने आए। हमीरपुर के बडू क्वारंटाइन सैंटर में रखे गए तीन युवक और एक युवती पॉज़िटिव कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इनके सैंपल 24 मई को टैस्टिंग के लिए भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट आज पॉज़िटिव पाई गई है। चारों व्यक्ति पुणे वाली रेल से 24 मई को आए थे। तीन बडू पॉलिटैक्निक कॉलेज के क्वारेंटीन सेंटर और चौथे को दरकोटी के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

वहीं ऊना में 55 वर्षीय शख्स निवासी चरतगढ़ संक्रमित मिला है। वो 19 मई को दिल्ली से निजी वाहन में वापस लौटा था। वापस लौटने के बाद शख्स को सदहेड़ा क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। सीएमओ ने कहा कि 55 वर्षीय शख्स के साथ एक अन्य व्यक्ति भी वापस आया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को ही नेगेटिव आ गई थी।



